यातायात माह के दौरान स्कूली बच्चों को बुलाकर चित्रकला प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 

मिर्ज़ापुर। जनपद में यातायात पुलिस द्वारा मनाई जा रही यातायात माह के अंतर्गत आज जनपद मिर्जापुर के पुलिस लाइन सभागार में यातायात जागरूकता के दौरान निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कई नामचीन स्कूलों से बच्चों को बुलाकर सभागार में जागरुकता को लेकर चित्रकला बनवाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यातायात क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों में यातायात को लेकर जागरूकता फैलाना है।

दो पहिया वाहन चलाते समय सभी हेलमेट लगाकर चलें, दो पहिया वाहन पर दो लोग ही बैठें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। सुरक्षित चलें और सुरक्षित रहे। यातायात क्षेत्राधिकारी के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि इस प्रतियोगिता में जिस भी बच्चे के द्वारा यातायात जागरूकता को लेकर चित्र बनाया जा रहा है। उस को चिन्हित कर पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र के द्वारा पुरस्कार भी दिया जाएगा। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद सीओ सिटी प्रभात राय, सीओ अंडर ट्रेनिंग परमानंद कुशवाहा, यातायात प्रभारी विपिन कुमार पांडे व यातायात के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।