Pryagraj News : छतनाग वार्ड 45 में पंजाबी पब्लिक स्कूल के गेट से आरसीसी रोड का पार्षद द्वारा किया गया शुभारंभ

प्रयागराज झूसी छतनाग वार्ड 45 में आज सुबह पार्षद शिवनारायण यादव घुन्नू व अशोक यादव नेताजी और उनके अन्य साथी गण व कार्य करने वाले ठेकेदार की मौजूदगी में पंजाबी पब्लिक स्कूल से संतोष कुशवाहा चक्की तक का यह कार्य का शुभारंभ किया गया ।

 

Pryagraj News : छतनाग वार्ड 45 में पंजाबी पब्लिक स्कूल के गेट से आरसीसी रोड का पार्षद द्वारा किया गया शुभारंभ

प्रयागराज झूसी छतनाग वार्ड 45 में आज सुबह पार्षद शिवनारायण यादव घुन्नू व अशोक यादव नेताजी और उनके अन्य साथी गण व कार्य करने वाले ठेकेदार की मौजूदगी में पंजाबी पब्लिक स्कूल से संतोष कुशवाहा चक्की तक का यह कार्य का शुभारंभ किया गया ।

 कार्य का शुभारंभ करने से पहले उपस्थित पार्षद शिवनारायण यादव घुन्नू जी व अशोक यादव नेताजी और मौजूद माननीय राम सिंह भारतीय जी व अन्य साथ में उपस्थित साथी गण की मौजूदगी में इस कार्य का शुभारंभ पूजा फूल माला मिष्ठान अगरबत्ती  अर्पित कर कार्य को शुरू किया गया।

जिस कार्य की लागत तकरीबन 30 लख रुपए बताई गई और आरसीसी रोड दोनों साइड में नाली पंजाबी पब्लिक स्कूल कैम्पस में इंटरलॉकिंग का कार्य तकरीबन 100 मीटर के पास इसकी भी देखरेख हुई और इस कार्य को भी जल्द शुरू करने की बात हुई और वार्ड 45 छतनाग में पार्षद शिवनारायण यादव घुन्नू जी की तरफ से जानकारी के अनुसार कई जगह नारायण दास पुरा व छतनाग उस्तापुर मायापुरी सम्मिलित कई जगहों पर कार्य बहुत तेजी से चल रहा है और जैसे-जैसे बजट आता जाएगा वैसे-वैसे कार्य को बहुत तेजी से किया जाएगा और सभी के जन समस्याओं से छुटकारा मिल जाएगा पार्षद की तरफ से  विकास की पहल तेजी से चल रही है कई जगहों पर सोलर लाइट वा हाई मास्क लाइट  की व्यवस्थाएं भी की जा रही है।