Pryagraj News: करछना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार अधेड़ की मौत, एक की हालत गम्भीर
Pryagraj News: करछना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाईक सवार अधेड़ की मौत, एक की हालत गम्भीर
करछना थाना क्षेत्र के पचदेवरा ओवरब्रिज के समीप सोमवार भोर में अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से बाईक सवार तीन लोगों में से दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें मॉर्निंग वॉक करने निकले ग्रामीणों ने देखा तो डायल 112 व एम्बुलेंस सेवा 108 पर फोन कर घटना की सूचना दी।
जंहा मौके पर पहुँची एम्बुलेंस पर आनन फानन में दोनो अधेड़ व्यक्तियों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना भेजा गया। उपचार के दौरान गम्भीर चोट की वजह से सर से खून बह जाने से एक की मौत हो गयी। और एक का उपचार चल रहा है।
टक्कर मारने वाला बाईक चालक दोनों को घायलावस्था में छोड़कर भाग गया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान हरिराम आदिवासी पुत्र सिपाही लाल उम्र 56 वर्ष व घायल रामचन्द्र पटेल पुत्र बैजनाथ निवासी नैनुआ बेन्दों के रूप में हुई।
वहीं तीसरा बाईक चालक संतोष पटेल बाल-बाल बच गया। जो ईंट भट्ठे पर काम करने निकले तीनों व्यक्ति सोमवार को सुबह घूरपुर थाना क्षेत्र के बोगी में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। बाइक से तीनों एक साथ निकलें थे। जो हादसे का शिकार हो गये। मृतक के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए पुलिस ने भेज दिया।