Prayagraj News: जिम करने गए युवक को घर लौटते समय दबंगों ने पीटा, गंभीर रूप से घायल

 

Prayagraj News: प्रयागराज झूसी लाल चौक में जिम करने गए युवक अर्जुन पुत्र मोहनलाल निवासी नई झूसी दो दबंग लड़कों ने तकरीबन 5:00 बजे इस घटना को अंजाम दिया। 

आनंद 19 वर्ष अनुराग पांडे 25 वर्ष निवासी पुरानी झूसी दोनों लड़के जिम के अंदर जाने के बाद अर्जुन से मारपीट करने लगे मारपीट करने के दौरान वहां पर कुछ लोगों के मना करने के बाद वहां से दोनों लड़के बाहर निकल लिए और जब अर्जुन जिम से अपने घर की तरफ वापस आ रहा था।

 तभी लाल चौक पर दोनों लड़के पहले से ही घात लगाए बैठे थे और फिर से अर्जुन को रोक कर मारपीट करने लगे और मारपीट करते-करते नौबत यह आई की अर्जुन के सर फूट गए घायल हो गया।

अर्जुन के पिताजी की तरफ से लिखित तहरीर थाना झूंसी में उन दबंगो के खिलाफ दिया गया है तब तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा चुकी थी स्थानीय पुलिस का कहना है कि उन दबंगों  के खिलाफ़ जांच कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।