Prayagraj News: प्रयागराज नगर निकाय चुनाव में कहीं साइकिल चली तो कहीं हाथी, कहीं खिला कमल
Prayagraj News: In the Prayagraj municipal elections, somewhere a bicycle ran, somewhere an elephant, somewhere a lotus bloomed.
प्रयागराज। प्रयागराज नगर निकाय चुनाव का मतगणना जारी है कई सीटों पर परिणाम भी आ चुके हैं ऐसे ही वार्ड संख्या 45 में निषाद पार्टी से पार्षद प्रत्याशी की जीत हासिल कर चुके शिवनारायण यादव घुन्नू जो अपने पीछे साइकिल व कमल को पीछे छोड़ा 450 वोटों से लगभग अपनी जीत दर्ज कराई।
इसी तरह वार्ड संख्या 52 में पार्षद की जीत हासिल किए गुल फिरोज अहमद निर्दलीय प्रत्याशी रहते हुए अपने पीछे साइकिल व कमल हाथी को भी पीछे छोड़ा लगभग 50 वोटों से अपनी जीत दर्ज कराई।
इसी तरह प्रयागराज में कई सीटों पर कमल खिला तो कहीं पर हाथी की चाल चली और कहीं पर साइकिल भी दिखी।
लेकिन महापौर के सीटों पर भाजपा का ही कब्जा रहा पहले नंबर पर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी भाजपा महापौर के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर अजय श्रीवास्तव समाजवादी पार्टी साइकिल दूसरे नंबर पर चल रही हैं।
तीसरे नंबर पर बसपा प्रत्याशी सईद अहमद ऐसे ही कई पार्टियां नीचे अपने स्तर पर चल रही हैं कई वार्डों में महिला भी अपनी सीटों पर विजयश्री का मुकुट पहनकर जीत दर्ज कराई है कई सीटों पर निर्दलीय महिलाएं विजई हुई |
सलोरी से राजू शुक्ला जो लगातार चार पंचवर्षीय पार्षद रहे पिछले पंचवर्षीय में ओबीसी सीट होने से राजू शुक्ला चुनावी मैदान से दूर रहे और इस बार फिर से चुनावी मैदान में उतरे और जनता ने इनको पार्षद का विजयश्री मुकुट पहनाकर लगभग 1762 मतों से जीत दर्ज कराई।