Prayagraj News: शास्त्री पुल से गंगा नदी में एक युवती ने लगाई छलांग, पानी कम होने से बची जान, हालत गंभीर
Aug 25, 2023, 20:23 IST
Prayagraj News: प्रयागराज थाना दारागंज अंतर्गत शास्त्री पुल के ऊपर से एक युवती ने गंगा नदी में छलांग लगा दी जिससे पानी कम होने से उसकी जान तो बची लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है।
मौके पर सूचना मिलने पर पहुंचे जल पुलिस व गोताखोरों की मदद से युवती को पानी से बाहर निकाला गया।
हालत गंभीर देखते हुए srn अस्पताल उपचार के लिए तुरंत भेज दिया गया युवती की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आत्महत्या करने का पीछे का क्या कारण है पुलिस खोजबीन में जुटी हुई है।