Prayagraj News: प्रयागराज में विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा अखिल भारतीय बैठक का तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ प्रारम्भ

 

प्रयागराज। झूसी महमूदाबाद पाठशाला रोड भजनानंद आश्रम मेंअखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद गौरक्षा विभाग की तरफ से तीन दिवसीय बैठक कार्यक्रम का आयोजन का आज से प्रारंभ हो गया है। जिसमें 44 प्रांत से मुख्य पदाधिकारी गण व इससे जुड़े हुए मुख्य कार्यकर्ता अपने इस बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सर्वव्यवस्था प्रमुख लालमणि तिवारी प्रांत मंत्री की तरफ से यह कार्यक्रम बैठक का संचालन किया जा रहा है।

माननीय गुरु प्रसाद सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष गौ रक्षा विभाग विश्व हिंदू परिषद राष्ट्रीय सलाहकार सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार, और उनके साथ  कार्यक्रम के आयोजन से जुड़े हुए कार्यकर्ता वार्ड संख्या 45 छतनाग से शिवनारायण यादव (घुन्नू), संतोष त्रिपाठी जिला  प्रमुख प्रयागराज, विश्व हिंदू परिषद सुनील यादव टोली सह प्रमुख, गौशाला प्रमुख रोहित त्रिपाठी।

कार्यक्रम का शुभारंभ करने से पहले भोलानाथ मिश्र जी को पार्षद शिवनारायण यादव के द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर बैठक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ में महामंडलेश्वर, राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु प्रसाद व दिनेश जी गौरक्षा कार्यकर्ता के रूप में मंच पर मौजूद रहे यह कार्यक्रम प्रयागराज में तकरीबन 28 वर्षों के बाद तीन दिवसीय कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज भजनानंद आश्रम महमूदाबाद प्रयागराज में यह कार्यक्रम का भव्य आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस बैठक के मुख्य उद्देश्य हम सभी के बीच गौमाता की संरक्षण व उनकी गौ हत्या से संबंधित सुरक्षा देने व उनके प्रति इस बैठक में हम लोग अपने-अपने विचार रखने का प्रस्ताव है।

इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस प्रशासन की तरफ से काफी पुलिस फोर्स भी लगाई गई है। रास्तों में साफ सफाई का विशेष ध्यान नगर निगम जोन 8के सुपरवाइजर उमेश यादव की देखरेख में सफाई कर्मचारी भी अपना सहभागिता निभाते हुए पाठशाला रोड को साफ सफाई पर निगरानी कर विशेष योगदान दिया है।