प्रयागराज झूंसी के श्री शंख माधव मंदिर में भव्य जन्माष्टमी उत्सव, भजन-संध्या में झूमे भक्त

 

प्रयागराज। झूंसी छतनाग वार्ड 45 श्री शंख माधव मंदिर, सदा–फल देव आश्रम परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य भजन-संध्या का आयोजन किया गया। मुंबई से पधारे सुप्रसिद्ध भजन गायक सूर्य प्रकाश दुबे की सुरीली प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु देर रात तक भाव-विभोर होकर झूमते नज़र आए।

कार्यक्रम का सफल संचालन नगर निगम कार्यकारिणी सदस्य एवं पार्षद शिवनारायण यादव ‘घुन्नू’ तथा अशोक यादव ‘नेताजी’ की ओर से किया गया। समारोह में प्रमुख अतिथि महापौर प्रयागराज श्री गणेश केसरवानी तथा जिलाध्यक्ष (गंगापार) निर्मला पासवान विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

माना जाता है कि श्री शंख माधव मंदिर प्राचीन और ऐतिहासिक महत्व वाला मंदिर है, जिसका उल्लेख पुराणों में मिलता है। महाकुंभ के दौरान यहां करोड़ों श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि महापौर गणेश केसरवानी के सहयोग और पार्षद शिवनारायण यादव की पहल पर महाकुंभ से पहले मंदिर प्रांगण का जीर्णोद्धार, सफाई एवं व्यवस्थापन कार्य आगे बढ़ाया गया है। स्थानीय श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रवेश-निकास, व्यवस्थागत बाधाओं और स्वच्छता संबंधी दिक्कतों के समाधान पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

आयोजकों ने कहा कि जन्माष्टमी उत्सव से मंदिर संचालन, नियमित साफ-सफाई और मरम्मत की निरंतर पहल की शुरुआत मानी जाएगी, ताकि क्षेत्रीय श्रद्धालुओं को दर्शन और स्नान में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

भक्ति संगीत, पारंपरिक झांकियों और पुष्प सज्जा से सजा मंदिर प्रांगण देर रात तक जय कन्हैया लाल की के उद्घोष से गूंजता रहा। स्थानीय निवासियों ने आयोजन को सराहते हुए इसे आस्था, परंपरा और सामुदायिक भागीदारी का सुंदर संगम बताया।