प्रयागराज में भाजपा जिलाध्यक्ष व पार्षद ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कर किया नमन

 

प्रयागराज। झूसी छतनाग वार्ड 45 नैका महीन गांव पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब की पूर्णतिथि पर आज भाजपा जिला अध्यक्ष कविता पटेल व वार्ड 45 के पार्षद शिवनारायण यादव गुन्नू जी व अन्य भाजपा के नेता गण स्थानीय लोगों के मौजूदगी में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनकी पुण्यतिथि पर याद कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बनाए गए संविधान के रास्ते पर चलने व उनके संविधान के बारे में लोगों ने जाना अपने-अपने शब्दों से बयां कर भीमराव अंबेडकर का अभिवादन कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्थानीय लोगों की जन समस्याओं पर व वहीं पर चल रहे होम्योपैथी अस्पताल व दो आंगनबाड़ी केंद्र पर लगा हुआ जल भराव को देखने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष कविता पटेल जी से वार्तालाप भी की गई। जिसमें जिला अध्यक्ष जी की तरफ से बताया गया कि सभी जन समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और सभी कार्य को पूरा किया जाएगा और कुछ कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं इन सभी समस्याओं को जनता को जल्द से जल्द निजात मिल सकेगा।