छठ पूजा के पर्व पर छतनाग आरती घाट पर आस्थाओं का उमड़ा जन सैलाब

 

प्रयागराज। छतनाग झुसी आरती घाट पर छठ पूजा के पर्व पर दोपहर के बाद से ही भीड़ जुटने ने लगी दूर दराज व स्थानीय लोगों की तरफ से एक दिन पहले बनाए गए अपने पूजा स्थल पर की जगह पर पहुंचने लगे आस्था के बीच जगह भी कम पड़ गई शाम को डूबते हुए सूर्य भगवान को अरघ देते हुए भक्तों ने  मनोकामना हेतु आशीर्वाद प्राप्त किया छतनाग पक्के घाट का निर्माण अभी कुंभ मेला के दौरान चल रहा है छठ पूजा की विशेष तैयारी वहां की देखरेख वार्ड 45 छतनाग शिवनारायण यादव पार्षद (घुन्नू)जी की तरफ से तीन दिन पहले से ही चल रही थी और शिवनारायण यादव जी की तरफ से एक रंगारंग कार्यक्रम छठी मैया के भक्तों के लिए रखा गया था।

बहुत ही हर्षोल्लास के साथ छठी मैया के भक्ति गीत सभी भक्तों को शराबोर कर रही थी। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन की भी बहुत कड़ी चौकसी चारों तरफ नजर रखी गई थी। भाजपा प्रत्याशी फूलपुर (उपचुनाव) दीपक पटेल ने भी घाट पर पहुंचकर छठी मैया के भक्तों का अभिवादन किया और जो 20/11/24 को होने वाले चुनाव के विषय में भी जानकारी दी साथ में मौजूद वार्ड 45 छतनाग के पार्षद शिवनारायण यादव, घुन्नू, भाजपा नेता पिंटू साथ में अन्य साथी गण मौजूद रहे।