प्रयागराज में बदमाशों ने सरेआम बालू सप्लायर को मारी गोली, मचा हड़कंप

 

प्रयागराज। शहर में नीम सराय धूमनगंज में गुरुवार शाम बालू सप्लायर उमेश अहमद 38 वर्ष को गोली मार दी गई। पैर में गोली लगने से वह जख्मी हो गया तो आरोपी धमकी देते हुए भाग निकले।

पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है। घटना के पीछे पुराना विवाद बताया जा रहा है। गोली मारे जाने की खबर मिलने पर वहां पहुंची धूमनगंज थाने की पुलिस ने छानबीन करते हुए जख्मी उमेश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। चौकी इंचार्ज टीपी नगर विपिन यादव का कहना है कि पूछताछ में पता चला है कि 4 मई को बमरौली में बच्चों के बीच विवाद हुआ था।

जिसमें बीच-बचाव उमेश अहमद ने किया था। अब इसी विवाद में घटना की बात कही जा रही है। डॉक्टरों ने फायर आर्म इंजरी नहीं बताई है, लेकिन हाथ पैर में चोट लगी है। हवाई फायरिंग की बात पड़ोसियों ने कही है।

तहरीर के आधार पर मुकदमा कायम कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। धूमनगंज में कुछ दिन पहले मीरा पट्टी में दो लोगों की गोली मारकर हत्या की वारदात के बाद से पुलिस को खासी सावधानी बरतने के लिए कहा गया है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और अपराधी बेखौफ ऐसी वारदात को अंजाम न दे सके।