लखनऊ में सुपरस्टार रजनीकांत ने राजा भैया से की मुलाकात, भेंट की बाबा विश्वनाथ की विभूति

Superstar Rajinikanth met Raja Bhaiya in Lucknow, presented Baba Vishwanath's vibhuti

 

राजा भैया ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की।

लखनऊ में सोमवार को सुपरस्टार रजनीकांत ने राजा भैया से मुलाकात की। रजनीकांत सुबह राजा भैया के आवास पर पहुंचे। वहां दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद, रजनीकांत दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

राजा भैया ने इस मुलाकात की तस्वीर अपने ट्विटर पर शेयर की।

उन्होंने लिखा- रामायण में 'थलाइवा' का स्वागत करने का सौभाग्य मिला। वे देश के सबसे बड़े महानायक हैं लेकिन केवल फिल्म जगत में ही नहीं अध्यात्म और भक्ति के क्षेत्र में भी वे उन्नत अवस्था में हैं।


उन्हें बाबा विश्वनाथ की विभूति, दिनकर जी की रश्मिरथी और गोमुख का गंगाजल सादर भेंट किया।

इससे पहले रविवार को सुबह रजनीकांत ने अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। फिर वह अयोध्या पहुंचे थे। वहां रामलला का दर्शन-पूजन कर मंदिर के निर्माण कार्य को देखा था। वहीं, शनिवार को रजनीकांत ने सीएम योगी से मुलाकात की थी।

इस दौरान उन्होंने योगी के पैर छूए थे। रजनीकांत का यूपी दौरा तीन दिन का रहा है। वह यहां अपनी फिल्म जेलर के प्रमोशन के लिए आए थे। शनिवार को डिप्टी सीएम केशव मौर्य के साथ उन्होंने जेलर देखी थी।