Lucknow News: BJP MLC प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन

सीएम समेत भाजपा के कई नेता हो सकते हैं शामिल

 

Lucknow News: BJP MLC प्रत्याशी दारा सिंह चौहान आज करेंगे नामांकन

लखनऊ

सीएम समेत भाजपा के कई नेता हो सकते हैं शामिल।

विधान परिषद के लिए आज नामांकन करेंगे दारा सिंह।

सपा विधायक पद से इस्तीफा दिया था दारा सिंह ने।

सपा से इस्तीफा देकर भाजपा किया था ज्वाइन।

घोषी विधानसभा से भाजपा के टिकट पर लड़ा था उपचुनाव।

उपचुनाव में मिली थी दारा सिंह को करारी हार।

अब भाजपा एमएलसी प्रत्याशी बनाकर भेजेगी विधानपरिषद।

मंत्री बनाने की भी चर्चा और हुई तेज।