Lucknow News: अत्याधिक ठंड बढ़ने से कक्षा आठ तक सभी स्कूल 10 तक बंद

Lucknow News: शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिले के सभी बोर्डों के कक्षा आठ तक के विद्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालयों में पूर्व घोषित शीतकालीन अवकाश पहले की तरह रहेगा
 

Lucknow News: अत्याधिक ठंड बढ़ने से कक्षा आठ तक सभी स्कूल 10 तक बंद

Lucknow News: शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिले के सभी बोर्डों के कक्षा आठ तक के विद्यालय तीन दिन के लिए बंद कर दिए गए हैं। 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित विद्यालयों में पूर्व घोषित शीतकालीन अवकाश पहले की तरह रहेगा।


जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने आदेश जारी कर दिया है। डीआईओएस ने बताया कि यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई, संस्कृत बोर्ड, मदरसा बोर्ड तथा अन्य मान्य बोर्ड के कक्षा आठ तक के विद्यालयों में 10 जनवरी तक अवकाश रहेगा। सभी बोर्डों के माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 9 से 12) में अगले आदेश तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी। कक्षाओं के संबंध में दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं।


डीआईओएस ने बताया कि कक्षा संचालन, प्रयोगात्मक एवं परीक्षा के लिए किसी भी विद्यार्थी को बाहर या खुले स्थान पर नहीं बैठाया जाएगा। ठंड से बचाव के लिए पर्याप्त प्रबंध करने की जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी, जिससे प्रत्येक कक्षों में तापमान सामान्य बना रहे।