Ayushman Card: अब घर बैठे बनवा सकेंगे ऑनलाइन Ayushman Card, इस तरह करें आवेदन...

Ayushman Card: Now you can get Ayushman Card made online sitting at home, apply in this way...
 

Ayushman Card Apply Online: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थी अब घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवा सकेंगे।

आयुष्मान भव: अभियान के तहत रविवार से शुरू हो रहे सेवा पखवाड़े के दौरान इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।


प्रदेश में इस योजना के 8.26 करोड़ लाभार्थी हैं और उसमें से केवल तीन करोड़ के ही आयुष्मान कार्ड बने हैं। ऐसे में बाकी लाभार्थी आयुष्मान कार्ड शिविर के माध्यम से या फिर ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं।

ओटीपी के माध्यम से करना होगा सत्यापन


प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर लाभार्थी का विकल्प चुनकर उस पर मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी के माध्यम से सत्यापन कराना होगा। फिर राज्य का नाम, योजना का नाम और जनपद का नाम चुनना होगा।

इसके बाद फैमिली आइडी का विकल्प आएगा और उसमें राशन कार्ड संख्या भरनी होगी। फिर पात्र परिवार की सूची खुल जाएगी। परिवार के जिस सदस्य का कार्ड बनाना है, उस सदस्य को चुनें और आधार कार्ड के माध्यम से सत्यापन करें।

फिर ऑनलाइन सहमति फार्म खुलेगा और इसमें अनुमति पर क्लिक के बाद लाभार्थी से संबंधित सूचना और फोटो खुल जाएगी।

नीचे दी गई अन्य सूचना पर जाएं और यहां मोबाइल नंबर के कालम में नहीं विकल्प चुनते हुए लाभार्थी की अन्य सूचना भरें और सबमिट पर क्लिक करने पर फोटो के नीचे अगर लाभार्थी की सूचनाओं से 80 प्रतिशत तक मिलान हो रहा है तो आयुष्मान कार्ड खुल जाएगा।

इस कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंट करा सकते हैं। इस योजना के तहत एक परिवार को एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक के निश्शुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है।