घघसरा नगर पंचायत के युवक की सिवान जिले में सड़क हादसे के दौरान मौत
गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा के युवक संदीप चौधरी 24 वर्ष की बीते सोमवार की रात बिहार प्रांत के सीवान जिले के कस्बा गोपाल गंज के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। उसकी मौत की खबर से घर-परिवार में कोहराम मच गया है।
आपको बता दे कि मृतक संदीप महाराष्ट्र के एक ट्रक व्यवसाई के यहाँ नौकरी करते थे। भार वाहक की बड़ी गाड़ी वोल्वो(एक प्रकार का ट्रक)पर फीटर का कार्य करते थे। उत्तर प्रदेश के जिले के झांसी से माल लेकर पुनः महाराष्ट्र पुणे ले जाया जाना था । गाड़ी अभी सिवान जिले के गोपालगंज के पास पहुंची थी,कि- ड्राइवर के साथ लोगों ने ढाबे पर भोजन-पानी किया । यह खडी़ गाड़ी की हवा-पानी वगैरह चेक करने लगे।
उसे दौरान पीछे से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे यह गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन-फानन में इन्हें तत्काल नजदीकी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची गोपालगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। मृतक संदीप 6 माह की बच्ची का पिता है। घर में माता- पिता के अलावा एक बड़ा भाई है,जो बाहर रहकर मजदूरी करता है। परिवार का भरण-पोषण मजदूरी के सहारे चलता है।