गोरखपुर में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
गोरखपुर। गीडा सेक्टर–23, सहजनवां आवासीय कॉलोनी में विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े वक्ताओं एवं संत-महात्माओं ने समाज, राष्ट्र और सनातन धर्म से जुड़े विषयों पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रांत प्रचारक भाई रमेश जी ने कहा कि संघ के सतत प्रयासों से भारत एक दिन हिंदू राष्ट्र बनकर विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि सनातन का अर्थ विश्व बंधुत्व की भावना और सभी के सुख की कामना करना है। सनातन धर्म पूरे विश्व को शांति और समरसता का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व की चर्चा को कई बार सांप्रदायिक कहा जाता है, जबकि संघ राष्ट्रधर्म को सर्वोपरि मानते हुए समाज को संगठित करने का कार्य करता है। उन्होंने हिंदू समाज से संगठित होकर सनातन मूल्यों को सशक्त बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मातृ शक्ति डॉ. इंदुमती सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश की मातृशक्ति समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। भारत की नारी का त्याग, परिश्रम और कर्तव्यबोध विश्व में अद्वितीय है। उन्होंने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारतीय नारी ने विषम परिस्थितियों में भी धर्म, समाज और संस्कृति की रक्षा की है। उन्होंने सम्मेलन के उद्देश्य को परिवार और समाज को सनातन धर्म के प्रति जागरूक करना बताया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वरामानंद महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में हिंदू समाज को जागरूक और संगठित होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भारत आज विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है, जिसका उदाहरण चंद्रयान और मंगलयान जैसी उपलब्धियां हैं। उन्होंने समाज को जाति और वर्ग में बांटने वाले षड्यंत्रों से सतर्क रहने का आह्वान किया। सम्मेलन की अध्यक्षता लोरिक प्रसाद ने की, जबकि संचालन राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कार्यक्रम के समापन पर समिति अध्यक्ष पुरुषोत्तम दास अग्रवाल ने सभी आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला, विभाग प्रचारक अजय नारायण, करुणेश, कौशलेंद्र प्रताप, दीपक, पूर्व विधायक देवनारायन उर्फ जीएम. सिंह, अश्वनी त्रिपाठी, ज्योति प्रकाश मस्करा, डॉ. संजयन त्रिपाठी, प्रभाकर दुबे, संजू सिंह, दिलीप कुमार यादव, शशि प्रताप सिंह, नागेंद्र सिंह, सुमन शुक्ला, सुमन सिंह, दिनेश राज, राकेश मौर्य, राम प्रकाश यादव, ब्रह्मानंद शुक्ला, छोटेलाल मौर्य, डॉ. आर.डी. सिंह, रवि प्रताप सिंह सोलंकी सहित बड़ी में महिलाएं व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनसेट सुप्रसिद्ध गायक आर्यन बाबू के भक्ति गीतों पर झूमे लोग विराट हिंदू सम्मेलन के दौरान बिहार से आए सुप्रसिद्ध गायक आर्यन बाबू ने अपने भक्ति गीतों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
“जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” और “देश का बच्चा-बच्चा जय श्रीराम बोलेगा” जैसे लोकप्रिय भक्ति गीतों पर पंडाल में मौजूद लोगों ने तालियों और जयघोष के साथ आनंद लिया। बाल्य गायक आर्यन बाबू ने भीड़ में जाक गायन प्रस्तुत किया, जिसे देख श्रोता विशेष रूप से उत्साहित नजर आए।