सहजनवां में नयाब तहसीलदार के घर पर अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी
गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के घनश्याम नगर बार्ड नम्बर नौ मे बीती रात को चोरो ने किया लाखो की चोरी बताते चलें कि वैभव यादव पुत्र यदुवंश यादव निवासी धनश्याम नगर वार्ड नं नौ सहजनवां गोरखपुर का निवासी है। इनके पिता यदुवंश यादव जो पूर्व में सहजनवा तहसील में कानूनगो रह चुके है और वर्तमान में देवरिया जिले में नायब तहसीलदार के रूप में कार्यरत है ।दिनांक 29-8-2024 को रात में लगभग 2:30-3:00 बजे के बीच अज्ञात लोग तीन से चार की संख्या में घर में घुसकर के बक्से व आलमारी में रखा होने का हार १, पाजेब 1, कंगन 2 बाली 1, अंगूठी 10, मंगलसूत्र 5, कान की बाली 8. नथिया 2, मांग टीका 2, झुमका 2, 2, पायल 12 जोडी कैश लगभग ढाई लाख रूपया उठा ले गए।
पीड़ित का कहना है की ये चोरी नही डकैती है जो लोग घर ने घुसे थे उनके पास कुछ हथियार था जो मेरे माता जी बता रही थी जिसके बल पर वो सारा सामान ले गए और हथियार के बल पर उपर छत तक माता जी को ले गए जब माता जी को छोड़कर वो सब भागे तो वो हल्ला की हल्ला सुनकर जब परिजनों की नीद खुली तो तत्काल 112 पर सूचना दिया गया।
तब मौके पर पुलिस पहुची वही पीड़ित का कहना था कि हमारा पूरा परिवार अपने अपने कमरे में सोया हुआ था चोर छत के रास्ते से घर में घुस कर चोरी को अंजाम दिया वही मौके पर सी ओ गीडा प्रशाली गंगवार ने मौके का निरीक्षण कर मुकदमा दर्ज करा कर जाँच सुरु कर दिया वही थाना प्रभारी विशाल उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किया जा रहा है और मामले का जल्द खुलासा किया जायेगा।