दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन

 

गोरखपुर। सहजनवा तहसील अंतर्गत स्थित मुरारी इंटर कॉलेज के परिसर में शुक्रवार को दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स, साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में तहसील क्षेत्र के छः विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया । दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक समेत होंगे अन्य खेल।

सहजनवा क़स्बा स्थित मुरारी इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य/तहसील संयोजक मेजर साकेत जी की अगुवाई में दो दिवसीय तहसील स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन आज से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अथिति उपजिलाधिकारी सहजनवा दीपक कुमार गुप्ता रहे । मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सरस्वती मां की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं इस बाबत विद्यालय के खेल शिक्षक शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रतियोगिता में तहसील के आधा दर्जन कालेज/स्कूलों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे, जिनमें सीनियर, जूनियर व सब जूनियर तीन श्रेणियों में बच्चों को 100, 200, 800 व 1500 मीटर की दौड़ के साथ लंबी कूद, गोला फेंक समेत अन्य प्रतियोगिताओ में शामिल किया जाएगा । इसके लिए अलग अलग अध्यापकों की टीमें गठित कर दी गई है । जो अपने कर्तब्यों का निर्वहन कर बच्चों को खेल के प्रति जागरूक करते रहेंगे।


चक्र छेपड़ सिनियर बालक वर्ग में प्रथम स्थान रविकांत यादव मुरारी इंटर कालेज, द्वितीय स्थान ज्ञान दास मस्कारा इंटर कालेज, तृतीय स्थान भोला कुमार मस्कारा इंटर कालेज रहे। इस अवसर पर खेल शिक्षक शंभु नाथ यादव, हृदेश रावत, जय प्रकाश, मनोज कुमार सिंह, शशि प्रभा पाल तथा मुरारी इंटर कालेज की उप प्रधानाचार्य सुप्रिया सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग मिला और प्रतियोगिता का प्रथम दिन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।