शहीदों की पुण्यभूमि डोहरिया कला में वीरों को किया गया नमन
Aug 9, 2025, 08:36 IST
गोरखपुर। तहसील क्षेत्र में एक ऐसा भी स्थान है जिको शहीदों की पुण्यभूमि के नाम से जाना जाता है उस स्थान का नाम है डोहरिया कला जहा पर श्रद्धा और सम्मान के साथ अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ई शशी प्रताप सिंह ने उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और वीरों के बलिदान को स्मरण किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वीडियो बृजेश यादव एवं एडीओ पंचायत धर्मेंद्र कुमार भी उपस्थित रहे।
ब्लॉक प्रमुख ई शशी प्रताप सिंह कहा कि शहीदों की कुर्बानी को कभी भुलाया नहीं जा सकता, हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा के संकल्प को दोहराना चाहिए।