टी एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल का आयोजन

 

गोरखपुर। टी एन मेमोरियल पब्लिक स्कूल सेक्टर-23 गीडा में तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आज दिनांक 27 नवंबर 2024 को उद्धघाटन स्त्र में भरतीय क्रिकेटर श्री आराध्य यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि दुआरा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया, इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने मशाल जलाकर, और मार्च पास्ट की सलामी ले कर वार्षिक खेल समारोह को विधिवत प्रारम्भ करने की घोषणा की।

अपने उदबोधन में मुख्य अतिथि आराध्य यादव ने कहा कि खेल हमें हार और जीत दोनों को समान रूप से स्वीकार करना सिखाते हैं, खेल के माध्यम से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री अजय यादव भी उपस्थित रहे, उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए अपने उदबोधन में बच्चों को अपने मनपसंद करियर चुनने और और खेल कूद को उनके सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया।

मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य परवेज़ इक़बाल ने कहा कि इस आयोजन में मिख्यातिथि के रूप में आराध्य यादव की उपस्थिति विद्यालय के लिए गर्व का विषय है इनकी उपस्थित बच्चों को खेलों में भी अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित करेगा। संस्था के प्रशासक जय सिंह यादव ने अंत मे सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम का संचालन आरोही यादव और कस्तूरी पांडेय ने किया। इस अवसर विद्यालय के सभी अध्यापक गण कर्मचारी गण, विद्यार्थी और बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।