गोरखपुर में बाइक की आपसी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल

 

गोरखपुर। थाना क्षेत्र के निबिअहवा चौराहे के पास शनिवार शाम 4.00 बजे बाइक की आपसी टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल गोरखपुर रेफर कर दिया है। घायलों की पहचान हरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम घोठवा निवासी रामकरन गौड़, मोहन तथा मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के निवासी रईस के रूप में हुई है।


बाइक द्वारा युवक रईस संतकबीरनगर के नगर पंचायत बखिरा कस्बा में रिस्तेदार के यहाँ जा रहे थे। वहीं गंभीर रूप से घायल मोहन व रामकरन गौड़  बाइस से घर वापस आ रहे थे कि दोनों की बाइक निबिअहवा चौराहे पर टकरा गई।