झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम चस्पा किया नोटिस

 

सहजनवा गोरखपुर। बदायूं जिले के पृथ्वी नंगला निवासी पारस पुत्र रिंकू 6 वर्ष को सिर में ट्यूमर था वह अपने मां के ननिहाल बाहिलपार में इलाज कराने आया था। जहां बाहिलपार स्थित श्रद्धा मेडिकल स्टोर में तैनात छोलाछाप डॉक्टर आपरेशन करने के नाम पर आठ हजार रुपया लिया था। सोमवार को झोलाछाप डॉक्टर आपरेशन करने के लिए ले गया। इंजेक्शन लगाते ही किशोर बेहोश हो गया। और उसकी मौत हो गई। बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने खूब हंगामा किया। जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से छपी।

जिससे देखते हुए सीएमओ ने सीएचसी अधीक्षक ठर्रापार पाली के नेतृत्व में टीम गठित कर झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक का जांच करने का आदेश दिया। मंगलवार को सीएचसी अधीक्षक सतीश सिंह के नेतृत्व में स्वास्थ विभाग की टीम श्रद्धा मेडिकल स्टोर बाहिलपार पहुंची। तो मेडिकल स्टोर बंद मिला।


इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्रद्धा मेडिकल स्टोर पर नोटिस चस्पा करते हुए तीन दिन के अंदर मूल कागजात उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा घघसरा क्षेत्र के कई अन्य झोलाछाप डॉक्टरों के यहां छापेमारी करने की कोशिश किया लेकिन सभी क्लिनिक बंद कर फरार दिखे। इस दौरान डा उमेश, लिपिक विनय पाण्डेय, आशा सजनी, विंध्यवासनी,सरिया शामिल थे।