एस आई न्यूज आइकन अवार्ड्स 2026: गोरखपुर के लोकल हीरोज और पत्रकार हुए सम्मानित
गोरखपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एस आई न्यूज आइकन अवार्ड्स 2026 का भव्य आयोजन 9 जनवरी 2026 को प्रातः 11:30 बजे चित्रगुप्त सभागार, बाक्सीपुर, गोरखपुर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके उपरांत गोरखपुर के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए शहीदों को नमन किया गया, तत्पश्चात सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
इस गरिमामय आयोजन में गोरखपुर के कई प्रतिष्ठित शासकीय एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर के उन लोकल हीरोज को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर शहर का नाम रोशन किया है। साथ ही गोरखपुर एवं प्रदेश के विभिन्न समाचार चैनलों एवं मीडिया संस्थानों से जुड़े उन पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने एस आई न्यूज के पत्रकारों को फील्ड में सहयोग देते हुए निष्पक्ष एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता की।
स्वदेशी इनक्रेडिबल (एस आई) न्यूज के संपादक इंजीनियर शक्ति शंकर ने अपने संबोधन में कहा कि यह आयोजन पूरी तरह से गोरखपुर के हीरोज को समर्पित रहा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गोरखपुरवासियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शहरवासियों की सहभागिता से आयोजन और अधिक सफल एवं यादगार बन सका।
संपादक ने गोरखपुर के सभी समाचार चैनलों, अखबारों के पत्रकारों एवं संपादकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी पत्रकारों के सहयोग और समर्थन से यह आयोजन भव्य रूप में संपन्न हो सका।
कार्यक्रम में डीडीयू विश्वविद्यालय की कुलपति, पूर्व महापौर डॉ. सत्या पांडेय, गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष रत्नाकर सिंह, कोतवाली थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह, कला एवं सांस्कृतिक अतिथि राकेश श्रीवास्तव एवं नरेंद्र मिसिर, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल उपाध्यक्ष पुष्पदंत जैन, समाजसेविकाएं पूजा गुप्ता एवं शांति भवानी यादव, नगर निगम सभापति पवन कुमार त्रिपाठी, पार्षद रंजुला रावत एवं राधेश्याम रावत, साइबर एस आई उपेन्द्र सिंह, अजहरुद्दीन अंसारी, धीरज गुप्ता, मनप्रीत कौर, प्रदीप गोंड, बलराम सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने एस आई न्यूज द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन शहर के लोकल हीरोज, पत्रकारों एवं समाज में सकारात्मक योगदान देने वाले लोगों को प्रोत्साहित करते हैं और गोरखपुर की पहचान को और अधिक सशक्त बनाते हैं।