बढ़ते जलस्तर को लेकर एसडीएम व तहसीलदार ने बंधे का किया निरीक्षण, दिया आवश्यक दिशा निर्देश
गोरखपुर। नदियों के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शासन से जिम्मेदारों को निर्देश दिए है कि क्षेत्र में जो भी तटबंध है, उनका समय समय से जांच कर, जो भी कमियां दिखाई दे उसे समय रहते ठीक कराया जाय।
मंगलवार को उपजिलाधिकारी सहजनवा केसरी नंदन तिवारी व तहसीलदार सहजनवा राकेश कुमार कन्नौजिया ने बोकटा, बरवार बंधे का निरीक्षण किया। बंधे पर टहल कर उन्होंने रेनकट का जायजा लिया। जहां बंधे में कटान देख मौजूद बाढ़ खंड के जिम्मेदारों को भरने का निर्देश भी दिया। साथ ही बंधे के किनारे बने ठोकर को भी देखा, जिससे संतुष्ट नजर आए।
उन्होंने लेखपाल को निर्देश दिए कि, नदी के जलस्तर की रिपोर्ट प्रतिदिन अपडेट कराते रहे। तथा बाढ़ खंड के जिम्मेदारों को भी निर्देश दिए कि, नदी के जलस्तर का आकलन करने के साथ साथ बंधे की निगरानी प्रतिदिन करते रहे। यदि किसी तरह की लापरवाही पाई गई तो जिम्मेदारों के खिलाफ कारवाई की जायेगी।