सहजनवां में फायर स्टेशन के विरोध में विद्यालय परिवार का प्रदर्शन
गोरखपुर। विकासखंड पाली के ग्राम तिरन स्थित मौजा चौरी में बीते दिनों फायर स्टेशन के लिए चिन्हित की गयी जमीन को लेकर शुक्रवार को वैदिक धर्म इंटर कॉलेज डुमरी निवास के प्रबंधक एवं शिक्षकों की संयुक्त टीम ने प्रदर्शन किया और प्रशासन से निर्माण न करने की गुजारिश की। जमीन को लेकर विद्यालय प्रबंधन का दावा है कि- दान में मिली जमीन पर 50 वर्षों से विद्यालय का कब्जा है। उसमें पेड़ वगैरह है।
आनन-फानन में तहसील प्रशासन ने उक्त जमीन को फायर स्टेशन बनाने के लिए चिन्हित कर दिया है,जो नाइंसाफी है। सबुत के तौर पर कुछ कागजात तहसील प्रशासन को सौंपे गये हैं। सभा को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मिश्र एवं उप प्रबंधन हरिनाथ राज ने कहा कि- क्षेत्र का सबसे पुराना विद्यालय होने के कारण इसमें क्षेत्र के बहुत सारे बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालय को महाविद्यालय बनाने के लिए प्रबंधन सतत प्रयास रत हैं, जमीन नहीं होगी, तो कैसे संभव हो सकता हैं ? बच्चों के भविष्य के लिए हम अपनी आवाज सदन तक पहुचाएंगे।
उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मिश्र एवं उप प्रबंधक हरिनाथ राज, शिक्षक गण- सत्य प्रकाश पांडेय, इजहार अहमद, कौसर नियाज़, डा0 अमित कुमार,हृदय रावत, रामबरन शास्रती, पवन कुमार पांडेय, अजय वर्मा, अविनाश प्रजापति, देवेंद्र गौड़, राम भजन, वीरेश, सुरेंद्रनाथ पांडेय, उमेश कुमार विश्वकर्मा, दिनेश प्रसाद, डा0 विकास उपाध्याय, आकांक्षा राव,महेंद्र मौर्य, सुभाष यादव, दिग्विजय राज, सत्यम राज,कृपा शंकर सिंह, सुरेंद्र भारती, नंदकिशोर, त्रिलोकी नाथ समेत भारी संख्या में लोग मौजूद थे। उक्त संबंध में उप जिला अधिकारी सहजनवा दीपक गुप्ता ने कहा कि- विद्यालय प्रशासन द्वारा कोई ऐसा ठोस सबूत प्रस्तुत नहीं किया गया है,जिससे सिद्ध होता है कि उक्त जमीन विद्यालय की है।