Gorakhpur news: घघसरा बाजार में आम जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़ जिम्मेदार बने मूकदर्शक
Gorakhpur news: Playing with the health of the general public in Ghagsara market became responsible mute spectator
बंगाल से आए मुन्ना भाई करते है लोग का ईलाज
सहजनवा गोरखपुर। हमारे उत्तर प्रदेश सरकार जहा लाख कोशिश कर रही है की हर लोगो उत्तम स्वास्थ्य अच्छी शिक्षा मिले जिससे की देश और प्रदेश को आगे ले जाया जा सके है लेकिन कुछ ऐसे लोग भी है जो इसको होने नही देना चाहते हैं।
आपको बता दे की मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर एक विधानसभा सहजनवा आता है।
जहा पर कहने के लिए तो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है मगर आप अगर वहा दवा कराने जा रहे है तो डॉक्टर तो देर सबेर मिल ही जायेंगे लेकिन दवा और जांच आपको बाहर ही लेना होगा।
आपको बता दे की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के आस पास मकड़जाल की तरह मेडिकल स्टोर और पैथालोजी सेंटर जो है आखिर उनका देखभाल कौन करेगा ये भी तो देखना रहता है ।
जानकारी के अनुसार सहजनवा तहसील से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर घघसरा बाजार है जहा पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल बगल में इतने मेडिकल स्टोर और पैथालॉजी सेंटर है की आप कनफुज हो जायेंगे की जांच कहा पर कराए और सबसे अच्छी बात है की जो भी सेंटर है उसको अनट्रेंड लड़के ही चलाते है।
मेडिकल स्टोर तो वहा के कुछ लोकल मनबढ़ किस्म के लोग चला रहे है । जिसको किसी का भी डर नही होता है क्युकी कुछ तो खुद को नेता जी का आदमी तो कुछ तो वहा के कुछ पत्रकार साथी का आदमी बताते है।
सबसे मजे की बात तो ये है की मुख्य बाजार में ही पश्चिम बंगाल से कुछ मुन्ना भाई जैसे लोग भी अपना मकड़जाल फैला दिए है जो बंगाल से राजनीति भी करते है,
और यहां पर आकर अपना जाल भी फैला रखे है और वो भी ऐसा जाल जो आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर है।
सूई दवा सब करते है मगर आपको ना तो अपना पर्चा देंगे और ना ही कौन सा दवा दे रहे है उसका बिल देंगे सारा काम सादे कागज पर और नकद में होता है।
ये सारी चीजे क्या किसी जिम्मेदार को नहीं दिख रहा है । अगर दिख रहा है तो इतने दिनो से इस पर लगाम क्यों नही लगा पाए है? ऐसे लोगो को जिम्मेदार कौन है आम आदमी, या कोई और ?