भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पौधारोपण का कराया गया कार्य
गोरखपुर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा घघसरा परिवार द्वारा शनिवार को विकासखंड पाली के ग्राम- गोविंदपुर, सोनबरसा व नारंग पट्टी के प्राथमिक विद्यालय स्थलों पर पौधारोपण का कार्य कराया गया, जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। पौधों में प्रमुख रूप में- आम,लीची, अशोक, पीपल समेत अन्य किस्म के पौधे थे, जिसका रोपण किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों व
विद्यालय परिवार के लोगों ने पौधों की सुरक्षा,सेवा करने का संकल्प लिया। कुल सभी जगहों पर सौ पौधे लगाये गये। सभा को संबोधित करते हुए एसबीआई शाखा घघसरा के प्रबंधक धीरज मिश्रा ने कहा कि- प्राणी जीवन के लिए हमें पौधों के महत्व समझना होगा। यह हमें ऑक्सीजन ही नहीं देता, बल्कि जलवायु परिवर्तन से भी बचाता है।
पौधे कम होने का ही परिणाम है कि जलवायु परिवर्तन का असर जमीन पर दिख रहा है। यदि बारिश नहीं होगी, तो फैसलें कैसे पैदा हो सकती है। अपने देश की कृषि प्रधानता के गौरव को बढ़ाने के लिए पौध रोपण करना होगा। उक्त अवसर पर शंकर सिंह, अनिल, दिनेश मिश्रा, सुनील मिश्रा, मनी बिहारी, अनुग्रह नारायण,प्रकाश कुमार, शंकर सिंह, प्रदीप सिंह, राजेश गुप्ता, गणेश निषाद,राजेन्द्र मौर्य, बबलू गुप्ता समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।