पीडीए प्रहरी सतर्कता से करें वोट की रक्षा- विनय शंकर तिवारी
गोरखपुर। एसआईआर अभियान के अंतर्गत सपा के बीएलए और मतदान केंद्र प्रभारियों प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमांडो ने किया मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय सचिव विनय शंकर तिवारी ने कहा कि पीडीए के प्रहरी सतर्कता से वोट की रक्षा करें। सहजनवा मे सुगंध मैरिज हॉल स्थित में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में सपा ने बीएलए और मतदाता केंद्र प्रभारियों को वोट की रक्षा के प्रशिक्षित करते हुए निर्देश दिए कि किसी भी वोटर का नाम मतदाता सूची से छूटने न पाए।
इसके लिए सजग रहना है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग सपा के मतदाताओं के नाम काटने की प्रयास कर रहा है। कार्यकर्ताओं को सतर्कता के साथ इसे नाकाम करना होगा। जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर सतर्कता से निगरानी रखने तथा घर-घर जाकर मतदाता सूची की जांच करने का आह्वान किया। पूर्व विधायक सहजनवां यशपाल सिंह रावत ने कहा ने कहा कि भाजपा सरकार बदले की राजनीति कर रही है।
जिला महासचिव रामनाथ यादव जिला उपाध्यक्ष गिरीश यादव दूधनाथ मौर्य राजेंद्र यादव प्रदेश सचिव मुरारी मौर्य बाबा साहब वाहिनी राष्ट्रीय सचिव दुर्गेश मास्टर गौतम महिला जिला अध्यक्ष अनारकली मौर्य पुजा निषाद रामजतन उर्फ चिखुरी यादव दशरथ मौर्य त्रिलोकी नाथ मौर्य रामसूरत मौर्य फेकू चौरसिया सुशील विश्वकर्मा सोनु जायसवाल मेराज खान मो०अली तैयब खान डॉक्टर शाहिद बाबू रहबर प्रदिप यादव प्रधान प्रेम यादव जिला पंचायत सदस्य राम प्रताप यादव सृष्टि सिंह माया मौजूद रहे।