आईजीएल में नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन
गोरखपुर। आईजीएल के बिज़नेस हेड एस के शुक्ल के मार्गदर्शन एवं प्लान्ट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में और गोरखपुर के प्रतिष्ठित मित्तल आई हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से आज आईएजीएल में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य सभी कर्मयोगियों को नेत्र संबंधी बीमारियों से बचाव और उपचार की सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर का उद्घाटन प्लांट हेड शैलेन्द्र पाण्डेय, एच आर हेड दशरथ मिश्र व् मित्तल आई हॉस्पिटल के डॉ कृष्ण मोहन सिंह द्वारा सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की जांच की और उन्हें उचित परामर्श दिया। जिन मरीजों में नेत्र रोग पाए गए, उनके लिए निःशुल्क हॉस्पिटल पर जाँच की व्यवस्था भी की गई। साथ ही, जरूरतमंद मरीजों को चश्मे और दवाइयाँ मुफ्त में वितरित की गईं।
इस अवसर पर आईजीएल के प्लांट हेड ने बताया कि इस तरह के शिविरों से लोगों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और समय पर इलाज मिलने से अंधत्व की संभावना कम होती है। शिविर में बड़ी संख्या में आईजीएल के कर्मयोगियों ने भाग लिया और सराहना की। इस अवसर पर आशीष गुप्ता, अखिलेश कुमार शुक्ल, दुर्गेश मणि त्रिपाठी, शरद कुमार, नविन गुप्ता, डॉ कमलेश सिंह, रणधीर सिंह व् अन्य कर्मयोगी उपस्थित रहे।