गोरखपुर में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

 

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने व उन्हें धरातल पर उतारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बी.आर.सी. सहजनवा के परिसर में किया गया। जिसमें क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रधान, सभासद व विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा किया गया । वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कवलदीप चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष संजू सिंह व ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष बंसी यादव व सहायक वि० अधिकारी श्री रामधारी उपस्थित रहे।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी यज्ञ नारायण वर्मा के द्वारा अतिथियों का स्वागत कर, क्षेत्र के सभी विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 पैरामीटर पर संतृप्त करने एवं संसाधनों के परिपूर्ण करने का अनुरोध किया। जिस पर ब्लॉक प्रमुख व नगर पंचायत अध्यक्ष के द्वारा आश्वासन दिया गया कि, जल्द से जल्द सभी विद्यालयों का कायाकल्प किया जाएगा । वही कार्यक्रम के दौरान कंपोजिट विद्यालय टेकुआपाती, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन ज्योति ठाकुर के द्वारा किया गया, और कार्यक्रम के अंत में उ० प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश शुक्ला के द्वारा आए हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर ज्ञान सिंह, दिग्विजय सिंह, यादवेंद्र यादव, हिमांशु मिश्रा, घनश्याम मिश्रा सहित सभी बी.आर.सी स्टाफ मौजूद रहे ।