पूर्वोत्तर रेलवे को मिली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस, छपरा से दिल्ली के बीच दौड़ेगी आधुनिक सुविधाओं से युक्त ट्रेन

 

गोरखपुर। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र की जनता के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में पहली अमृत भारत एक्सप्रेस अब हकीकत बनने जा रही है। 29 सितम्बर 2025 को उप मुख्यमंत्री, बिहार श्री सम्राट चौधरी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छपरा से दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) जाने वाली उद्घाटन विशेष गाड़ी (05133) को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही दरभंगा से मदार (अजमेर) के बीच भी उद्घाटन विशेष गाड़ी (05587) शुरू की जाएगी।

उद्घाटन विशेष गाड़ियों का परिचालन

05133 छपरा–आनन्द विहार टर्मिनल उद्घाटन विशेष गाड़ी 29 सितम्बर को सुबह 11 बजे छपरा से रवाना होगी और सीवान, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, कानपुर होते हुए अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) पहुँचेगी।

05587 दरभंगा–मदार (अजमेर) उद्घाटन विशेष गाड़ी भी इसी दिन दरभंगा से रवाना होकर सीतामढ़ी, रक्सौल, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, आगरा और जयपुर होते हुए दूसरे दिन शाम 6.30 बजे मदार पहुँचेगी।

दोनों ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 8, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 11, पैंट्रीकार के 1 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 2 डिब्बों सहित कुल 22 कोच होंगे।

आधुनिक और सुरक्षित यात्रा

अमृत भारत एक्सप्रेस गैर-वातानुकूलित श्रेणी की प्रीमियम ट्रेन है, जो किफायती किराए में विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराती है। यह ट्रेन प्रति हजार किलोमीटर ₹500 से कम किराए में यात्रा सुविधा उपलब्ध कराती है, जिससे मध्यम वर्ग के यात्री विशेष रूप से लाभान्वित होंगे।

सुरक्षा की दृष्टि से ट्रेन को कवच सिस्टम, सेमी ऑटोमैटिक कपलर, क्रैश ट्यूब, ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम और फायर डिटेक्शन सिस्टम जैसी अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित किया गया है। सभी कोच सील्ड गैंगवे और वैक्यूम एवैक्यूएशन सिस्टम से लैस हैं।

यात्री सुविधाएं

यात्रा के दौरान आराम और सुविधा का खास ध्यान रखा गया है। ट्रेन में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, बॉटल होल्डर, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, आरामदायक सीटें और बेहतर बर्थ दी गई हैं। शौचालयों में इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग, ऑटोमैटिक सोप डिस्पेंसर और फायर सप्रेशन सिस्टम की व्यवस्था है। दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय, हर यात्री के लिए फास्ट चार्जिंग पोर्ट और पैंट्री कार भी उपलब्ध रहेगी।

आत्मनिर्भर भारत की झलक

अमृत भारत एक्सप्रेस न केवल यात्रा का नया अनुभव कराती है बल्किस्वदेशी तकनीक और ऊर्जा बचत के साथ पर्यावरण के प्रति सजगता की मिसाल भी पेश करती है। यह ट्रेन भारतीय रेल के बदलते स्वरूप और यात्रियों की आधुनिक जरूरतों की पूर्ति का प्रतीक है।

त्योहारों के इस मौसम में यह नई पीढ़ी की ट्रेन यात्रियों को अपने प्रियजनों से जोड़ने के साथ-साथ एक नए युग की शुरुआत का संकेत भी दे रही है।