गोरखपुर में एन.सी.सी. कैडेटों के सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ अयोजन

 

गोरखपुर। 44 यू.पी. बटालियन एन.सी.सी. गोरखपुर के तत्वाधान में सैनिक स्कूल फर्टिलाइजर, गोरखपुर में सयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का अयोजन किया गया। यह दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-167, जो 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2024 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण शिविर में कुल  556 कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।


एन.सी.सी. कैडेटों को ओपनिंग एड्रेस में संबोधित करते हुए  कैंप कमांडेंट ले० कर्नल रमन तिवारी ने एन.सी.सी. के उद्देश्य व प्रशिक्षण शिविर से होने वाले लाभों से अवगत कराया। वहीं सूबेदार मेजर पवन कुमार ने कैडेटों को अपने आप को किस तरह से प्रस्तुत करना है, तथा इस कैंप में हथियार प्रशिक्षण व फायरिंग प्रशिक्षण के दौरान मिलने वाले अनुभव से अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में कैडेटों को, आत्म रक्षा, शस्त्र प्रशिक्षण, मानचित्र अध्ययन, व्यक्तित्व विकास और सेना से संबंधित जानकारियां दी जायेंगी।


इस अवसर पर कैप्टन डी. एन. मौर्य, दीपक शाही, लेफ्टीनेंट वंदिता त्रिपाठी, सेकेंड ऑफिसर सूर्य प्रताप सिंह, थर्ड ऑफिसर नृपेंद्र प्रताप मौर्य, निहारिका यादव, सीटीओ गुरमीत कौर, सूबेदार कंवराज भाटी और पी० आई० स्टाफ मौजूद रहे।