गोरखपुर में मौर्य, शाक्य, सैनी, कुशवाहा सम्मेलन का हुआ आयोजन
गोरखपुर। रविवार को मौर्य,शाक्य,सैनी,कुशवाहा महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देर-दराज मौर्य समाज से भारी संख्या में उपस्थिति रही उक्त मौके पर कई बड़े व्यवसायी एवं अधिकारियों की भी उपस्थिति रही, इस मौके पर कई वक्ताओं ने मौर्य समाज के इतिहास के बारे में बखान किया तथा अपने समाज के उत्थान की बात कही एवं शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम के आयोजक दिलीप मौर्या के देखरेख में हूआ, कार्यक्रम की दिव्यता और भव्यता को देख बकौल दिलीप मौर्या ने कहा की अपने समाज के उत्थान के लिये मैं हमेंशा से तत्पर रहता हूं तथा इस सफल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में लगभग 3000 जे ज्यादा लोगों ने शिरकत की सबके लिए भोजन की व्यवस्था आयोजक दिलिप मौर्या द्वारा किया गया था,कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम मौर्या ने बड़ी बेखुबी से किया समय समय पर आगंतुकों में जोश भरते रहे। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीओ शिवप्रसाद, विशिष्ठ अतिथियों में संतोष मौर्या,भानू प्रताप मौर्या,प्रदीप मौर्या जी रहे तथा इस मौके पर आशिष कुशवाहा, अभिमन्यु कुशवाहा, सुरेंद्र मौर्या,पुरुषोत्तम मौर्या, गोविन्द मौर्या, प्रमोद मौर्या,अनारकली मौर्या, संजय मौर्या,वेद प्रकार मौर्या, बुद्धिराम कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहे।