आबकारी विभाग की छापेमारी में बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद

 

गोरखपुर। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाई । मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी निरीक्षक एस.एन.वर्मा और सुधीर कुमार ने राजघाट थाना क्षेत्र के ग्राम अमरुतानी में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान टीम को मौके पर लगभग 300 किलो लहन और 50 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।


टीम ने मौके पर ही अवैध शराब बनाने वाली भट्ठियों को भी नष्ट कर दिया। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के लिए एक बड़ा झटका है। आबकारी निरीक्षक एसएन वर्मा ने बताया आबकारी विभाग लगातार अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है और आने वाले समय में भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।