आईटीएम के छात्रों ने लखनऊ में आयोजित हेकाथॉन में प्राप्त किया तीसरा स्थान

 

गोरखपुर। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने किसान दिवस के अवसर पर 20 दिसंबर 2024 को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित "भारत@100" हेकाथॉन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में हमारे छात्रों की टीम ने बीज और उर्वरक प्रबंधन प्रणाली पर आधारित एक प्रोटोटाइप विकसित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मॉडल को बनाने में आदर्श कुमार (टीम लीडर),अविका सिंह,अनुराग गौर और प्रगति वर्मा  ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया।

इस हेकाथॉन ने छात्रों को आईटी और सॉफ्टवेयर विकास में उत्कृष्ट ज्ञान और कौशल हासिल करने का अवसर दिया साथ ही, समय-सीमा में टीमवर्क और समस्या समाधान में भी सुधार हुआ।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने कहा, यह हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत और नवाचार की भावना का परिणाम है कि उन्होंने इतने बड़े मंच पर अपनी पहचान बनाई है। यह उपलब्धि आईटीएम गीडा के गुणवत्ता-आधारित शिक्षा और मार्गदर्शन की मिसाल है। हम अपने छात्रों को ऐसे और अधिक अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि वे अपने कौशल और ज्ञान को और अधिक निखार सकें। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों की उपलब्धि पर  प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया।