मोदी की दूरदर्शी सोच से महाशक्ति बन रहा देश: युधिष्ठिर सिंह

 

सहजनवा गोरखपुर। नगर पंचायत घाघसरा के कार्यालय पर मेरी माटी मेरा देश अभियान  तहत बैठक हुई बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।


जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी सोच ने जहाँ देश को महाशक्ति बनने की ओर आगे बढ़ाया है वहीं भूली-विसरी भारतीय संस्कृति की अमिट पहचान, अपनी प्राचीन सभ्यता व विरासत को सजीव किया। उन्होंने कहा कि हमे अपने इतिहास, विरासत को याद करने व उसे संजोये रखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान में 08 से 13 सितम्बर तक हमें प्रत्येक गाँव के प्रत्येक घरों से एक कलश में हर घर के आंगन से मिट्टी लेना है,अगर घर में फर्श है तो घर से एक चुटकी चावल लेना है।

प्रत्येक गाँव में किसी एक स्थान पर अमृत वाटिका के अन्तर्गत 75 पौधों को लगाना है। हर ग्रामसभा में विद्यालयों पर बलिदानियों के नाम एवं प्रधानमन्त्री का संदेश की शिलापट्ट लगवाना सुनिश्चित करना है।

हर ग्राम पंचायत व नगर पंचायत में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों से पंच प्रण की शपथ दिलाना है।


विकसित भारत के निर्माण का विराट लक्ष्य हो ,गुलामी की हर सोच से मुक्ति हो,भारत की विरासत पर गर्व की भावना हो,देश की एकता और एकजुटता को निरन्तर सशक्त करना हो,अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखना हो मुख्य अतिथि जिला महामंत्री डा आरडी सिंह ने कहा कि देश को नरेन्द्र मोदी के रूप में प्रधानमन्त्री और प्रदेश को योगी आदित्यनाथ के रूप में मुख्यमन्त्री मिलना परम् सौभाग्य की बात है।

देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नही सकता। देश वीर बलिदानियों की वीर गाथाओं को सदैव स्मरण करता रहेगा, बलिदानियों के नामका शिलापट्ट व प्रधानमन्त्री का लिखा संदेश स्मरण का कारक सिद्ध होगा।

उन्होंने कहा कि देशवासी आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री के रूप में पहले से ही स्वीकार कर चुके हैं। एक बार फिर मोदी सरकार बनने जा रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिवचरण प्रसाद व संचालन विजय मिश्रा उक्त अवसर पर ब्लाक प्रमुख शशी प्रताप सिंह,रंगनाथ पांडे,अशोक मिश्रा, विजय मिश्रा,मोहन प्रसाद कसौधन,रामजनक मौर्य,अनीता मौर्या,राजेश त्रिपाठी, दयाशंकर सिंह, ध्रुव गौड़, हरिकेश गुप्ता समेत समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।