सहजनवा तहसील क्षेत्र में अवैध गैर मान्यता शैक्षणिक संस्थाओं का भरमार

 

गोरखपुर। मुख्यमंत्री के गृह जनपद के सहजनवा तहसील क्षेत्र में वर्षों से धड़ल्ले से गैर मान्यता प्राप्त  विद्यालय आवासीय स्थान पर हो रहे हैं संचालित.वही पिछले साल जांच में, अवैध पाए गए विद्यालय अब फिर से हो रहे हैं धड़ल्ले से हो रहा है संचालित और शिक्षा विभाग के जिम्मेदार बने हुए हैं मुक दर्शक वही अगर देखा जाए प्राइवेट अवैध विद्यालयों के संस्थापकों द्वारा, शिक्षण शुल्क, कॉपी किताब ड्रेस सहित विभिन्न तरह के सुविधाओं के नाम पर छात्र छात्रों के अभिभावकों से वसूले जाते हैं भारी रकम, आपको बताते चले पाली ब्लॉक व सहजनवा ब्लाक अंतर्गत कुछ ऐसे भी प्राइवेट अवैध विद्यालय हैं जो बेसमेंट में धड़ल्ले से संचालित हो रहे हैं।

साथ ही साथ बीते वर्षों से देखा जा रहा है की अधिकतम विद्यालयों के द्वारा कहीं-कहीं 6 से 12 और कहीं कहीं 01से 12, तक के कक्षाओं को संचालित करने में सक्षम दिखाई दे रहे है। वहीं सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री के गृह जनपद में इस तरह के गैर मान्यता प्राप्त अवैध विद्यालयों पर किन शिक्षा माफियाओं के संरक्षण के द्वारा प्राइवेट विद्यालयों के संस्थापकों को धड़ल्ले से संचालित करने में अवैध तरीके  से संचालित करने में सह मिल पा रहा है और वही देखा जाये कि बिना मान्यता के धड़ल्ले से संचालित हो रहे विद्यालय वही जिम्मेदार बने हुए हैं मूकदर्शक उक्त संदर्भ में जिला विद्यालय निरीक्षक अमरकांत सिंह ने बताया कि जल्द ही इन अवैध शैक्षणिक संस्थान व प्राइवेट विद्यालयों पर सघन जांच करके इन सब पर बड़ी कार्यवाही की जाएगी।