ख़बर का हुआ असर, स्वास्थ्य विभाग ने अवैध तरीके से संचालित हॉस्पिटल को किया सील

 

गोरखपुर। सहजनवां तहसील क्षेत्र में लगातार कई महीनो से अवैध स्वास्थ्य कारोबारी के खिलाफ प्रतिष्ठित अखबारो में लगातार खबरें चलाई गई  तब जाकर के कुंभकर्णी नींद से जागे स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार वही नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ठर्रापार के अधीक्षक डॉक्टर सतीश सिंह ने बताया की मुख्य चिकित्सा अधिकारी से हुई दूरभाष  के निर्देशानुसार अबैध तरह से हो रहे संचालित नेशनल हॉस्पिटल को सील किया गया है। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार झोलाछाप डॉक्टरों सहित अवैध तरह से संचालित होने वाली पैथोलॉजी प्राइवेट हॉस्पिटल अल्ट्रासाऊंड सेंटर डायग्नोस्टिक सेंटर के संचालक पे कार्रवाई की सिलसिला शुरू हो गई है सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अगल बगल व क्षेत्र में चल रहे जितने भी अवैध पैथोलॉजी अल्ट्रासाउंड सेंटर सहित प्राइवेट अस्पतालों को चिन्हित कर लिया गया है जल्दी उन पर बड़ी कार्रवाई की जायेगी सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी अधीक्षक डा.सतीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स के साथ पहुंची स्वास्थ्य टीम ने घघसरा कस्बा ठर्रापार स्थित नेशनल हास्पिटल की जांच की।मौके पर अस्पताल का कोई कागजात नहीं मिला।


अस्पताल के संचालक भी अनुपस्थित मिले।बिना डाक्टर के दो मरीजों का इलाज चल रहा था।टीम ने तत्काल मरीजों को हास्पिटल से निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी पर उपचार के लिए भेजा।टीम ने अस्पताल को सील कर दिया।टीम ने आगे कारवाई के लिए रिपोर्ट तैयार कर सीएमओ को भेज दिया है और पूरे तहसील क्षेत्र व नगर पंचायत घघसरा मे जितने भी अवैध स्वास्थ्य कारोबारी है उनके ऊपर जल्द कार्यवाही शुरू किया जायेगा।टीम में अधीक्षक डा.सतीश सिंह, डा प्रभाकर वर्धन राज,विनय पांडेय,लव कुमार,एसआई राकेश सिंह यादव,पवन कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।