गुडवर्क के मुकदमे से की हरपुर बुदहट पुलिस ने नए साल की शुरुआत

 

गोरखपुर। हरपुर बुदहट पुलिस ने नए साल की जीडी की शुरुवात गुडवर्क से किया है। गुरुवार रात हरपुर बुदहट पुलिस ने एक युवक को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। हरपुर बुदहट थाने के उपनिरीक्षक विशाल यादव ने बताया कि गुरुवार रात वह हमराहियों के साथ गस्त पर थे, की मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अनन्तपुर स्थित जय प्रकाश नरायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के 200 मीटर आगे पुलिया पर एक ब्यक्ति नाजायज कच्ची शराब बेच रहा है।


पुलिस ने तुरन्त पहुंचकर उसे पकड़ लिया, पकड़े गए युवक की पहचान जोगेंद्र पुत्र पलटन उम्र 38 वर्ष निवासी दरघाट के रूप में हुई। उसके पास से पुलिस ने 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया। आरोपी युवक पर उपनिरीक्षक ने धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत गुरुवार रात को मुकदमा पंजीकृत किया है।