गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय द्वारा घघसरा में 173 मरीजों का हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

 

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा बाजार के नगर कार्यालय पर गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर द्वारा  गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय के तत्वाधान में चिकित्सकों के  के टीम द्वारा 173 मरीजों का निशुल्क नेत्र परीक्षण कर 26 लोगो को ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया तथा मरीजों को निशुल्क दवा का वितरण किया गया जिस अवसर पर विधायक प्रदीप शुक्ल ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा गरीब असहाय लोगों को निशुल्क चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध करा रहे है।

जिससे उनके इलाज में पैसे की कोई दिक्कत न आए ।शिविर में चेयरमैन प्रभाकर दुबे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय में गरीब असहाय लोगों का आंख का निःशुल्क परीक्षण और ऑपरेशन कर उन्हें रोशनी देने का कार्य किया जा रहा है। जिससे निराश्रित मरीजों का इलाज हो जाएगा। इस अवसर पर रामपाल सिंह,सुरेन्द्र सिंह सोलंकी,शिव चरण प्रसाद, दयाशंकर सिंह,विजय मिश्र,ध्रुवचंद्र गौण,सुरेन्द्र बर्मा ,संतोष पाण्डेय चिकित्सको की टीम  सहित आदि लोग रहे।