राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने आईजीएल को किया सम्मानित

 

गोरखपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगांवा द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में गोरखपुर जिला के अंतर्गत औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को सबसे अधिक रोजगार प्रदान करने हेतु इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड कम्पनी को सम्मानित किया गया।

उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पिपराइच महेंद्र पाल सिंह एवं  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगांवा के प्रधानाचार्य सन्तोष कुमार श्रीवास्तवा ने संयुक्त रूप से आईजीएल के उप महाप्रबन्धक मानव संशाधन व् प्रशाशन दशरथ मिश्रा को मोमेन्टो देकर सम्मानित किया और साथ ही औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चरगांवा के प्रशिक्षु अंकित व् विनीत को प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त आईजीएल में कार्य करने हेतु युथ आइकॉन अवार्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया।

और कहा की पूर्वांचल के युवाओं को आईजीएल द्वारा रोजगार प्रदान कर उनको स्वावलम्बित करने का कार्य सराहनीय है और आईजीएल कम्पनी के उच्च प्रबन्ध तन्त्र को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में आईजीएल के अमित कश्यप एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के कर्मचारी एवं प्रशिक्षु उपस्थित रहे।