Gorakhpur News: गोरखपुर के सहजनवा में ठेकेदार की मनमानी से वार्डवासी परेशान

 

गोरखपुर। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार केशोपुर में नाली निर्माण के लिए ठेकेदार ने मार्ग को बीचोंबीच खोदकर चार दिन से छोङ दिया है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। कस्बावासियों ने अधिकारी से निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। नगर पंचायत वार्ड संख्या चार केशोपुर में 30 घरों के जल निकासी के लिए नाली का निर्माण होना है। ठेकेदार ने चार दिन पहले सङक के बीचोंबीच नाली गड्ढा खोदकर छोङ दिया। कस्बे के मदन, मनीष, दिलीप कुमार, सत्यम, सुंदरम, प्रभात कुमार, महेन्द्र, अंगद समेत अन्य ने बताया चार दिन गड्ढा खोदने के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।

 

घरों के नाबदान का पानी गड्ढे में जमा हो रहा है। जिससे दुर्गन्ध भी उठ रही है। समस्या को लेकर अधिकारीयों से शिकायत हुई लेकिन चार दिन बाद भी नाली का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। लोगों नाली निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है। इस बारे में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह से सम्पर्क करने की कोशिश की गयी तो उनका मोबाइल आउट आफ कवरेज मिला। ईओ सूर्यकांत का मोबाइल भी बन्द था।