Gorakhpur News: ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रांगण में मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय दन्त चिकित्सा शिविर का आयोजन

 

गोरखपुर। ताहिरा इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रांगण में मिशन पायरिया मुक्त अभियान के तहत एक दिवसीय दन्त चिकित्सा शिविर व सेमिनार के कार्यक्रम में उक्त बाते डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल (लेक्चरर पूर्वांचल इंस्टीटयूट आफ डेंटल साइंस गोरखपुर व सीईओ मिशन पायरिया मुक्त अभियान) नें  कहा व मौखिक स्वच्छता पर व्याख्यान देते हुए बताया कि दाँतो की सफाई बहुत जरूरी है।

इसके लिये दो बार टूथब्रश कराना अति आवश्यक है व दाँतो में झनझनाहट व मुखगुहा में काले व सफेद चक्कते को नजरअंदाज ना करे समय रहते इसको दन्त चिकत्सक से तुरंत दिखाये। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा राहुल त्रिपाठी ने करा। कार्यक्रम मे समस्त शिक्षकगण व विधार्थी उपस्थित रहे। डाक्टर आशीष प्रताप मल्ल की टीम ने लगभग 200 लोगों का निशुल्क जाँच सलाह के साथ टूथपेस्ट व दवा वितिरण किया गया।