Gorakhpur News: घघसरा चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद घर में घुसकर लाखों की चोरी

 

Gorakhpur News: घघसरा चौकी क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद घर में घुसकर लाखों की चोरी


सहजनवां गोरखपुर:- सहजनवां थाना क्षेत्र के घघसरा  में चोरों के हौसले पूरी तरह से बुलंद हो चुके है,पुलिस चौकी के अंतर्गत नगर पंचायत घघसरा के वार्ड नंबर 2 थरुआपार में बीती रात मंगलवार को चोरों ने घर में घुसकर लाखों का सामान चुरा ले गए।


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत घघसरा वार्ड नंबर 2 के निवासी हरिनाथ पुत्र राम कवल अपने मकान में सोए थे। सोते समय ही चोरों ने घर में घुसकर ₹ 25000 हजार नगद तथा लाखों के जेवरात चुरा ले गए।

सुबह उठने पर उन्होंने अपने घर का सामान बाहर पड़ा देखा तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी गई। पुलिस आकर सामान की निगरानी कर चली गई। चौकी इंचार्ज घघसरा भी मौके पर पहुंचे थे।

हरि नाथ ने थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में सी.ओ.गीडा अनुराग कुमार सिंह  से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इसकी निगरानी कर कार्रवाई करूंगा।

उनसे यह कहने पर की गस्त पुलिस द्वारा रात में नहीं हो रही है तो उन्होंने कहा कि मैं स्वयं घघसरा चौकी को अपनी निगरानी में रखूंगा। बताते चलें कि इसके पहले भी घघसरा चौकी क्षेत्र में हुई कईयों चोरियों का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है।