Gorakhpur News: खबर का दिखा असर- सहजनवा तहसील क्षेत्र के सेक्टर 22 में संचालित हो रहे होटलो पर तहसील प्रशासन का संयुक्त टीम ने मारा छापा

 

Gorakhpur News: खबर का दिखा असर- सहजनवा तहसील क्षेत्र के सेक्टर 22 में संचालित हो रहे होटलो पर तहसील प्रशासन का संयुक्त टीम ने मारा छापा

गोरखपुर। सहजनवा तहसील प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम के कार्यवाही से होटल कारोबारियों मे मचा हड़कंप सहजनवां तहसील क्षेत्र के औद्योगिक विकास प्राधिकरण सेक्टर 22 में कुकुरमुत्ते की तरह दर्जनों होटल संचालित हो रहे हैं इन होटल कारोबारीयो के द्वारा होटल की आड़ में अनैतिक गोरख धंधे को बढ़ावा दिया जा रहा था जिसको लेकर मीडिया में प्रमुखता से खबरों को संचालित किया जा रहा था।

जिस पर तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम के साथ सी ओ गीडा प्रशाली गंगवार की संयुक्त टीम ने कई होटलों पर छापेमारी कर होटल की स्थिति को जाना वहीं इस कार्यवाही से अवैध होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है संयुक्त टीम द्वारा कई होटलों की जांच की गई जिसमें सेक्टर 22 में स्थित कैलाश होटल, हैप्पी ग्रैंड होटल, नैनदीप होटल की जांच किया गया।

होटल कारोबारी से संचालित हो रहे होटल  का रजिस्ट्रेशन व अन्य विभागों के मिलने वाले एनओसी व होटल लाइसेंस की जांच की गई और सभी होटल कारोबारी से कहा गया कि आप लोगों के द्वारा होटल चलाने के लिए जो भी मानक पूरा किया जाता है उसे मानक के साथ-साथ आप अपने सभी दस्तावेजों को लाकर दिखावे अन्यथा आप लोगों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।

विकास प्राधिकरण गीडा सेक्टर 22 मैं कुकुरमुत्ते की तरह तमाम दर्जनों होटल संचालित हो रहे हैं जो पूरी तरह से मानक की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं होटल कारोबारी द्वारा गैंग बनाकर अनैतिक धंधों को अंजाम दिया जा रहा था जिसकी शिकायत अधिकारियों को बार-बार मिलने के बाद कार्रवाई शुरू हो गई है जिसके क्रम में संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी के दौरान वहां मिलने वाले लोगों का आईडी प्रूफ भी चेक किया गया तथा होटल के बेसमेंटों को भी जांच किया गया जिसको लेकर होटल कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं गीडा सी ओ प्रशाली गंगवार ने बताया कि यहां पर जितने भी होटल संचालित हो रहे हैं सभी लोगों की जांच की जा रही है और होटल मालिकों से कहा गया है कि आप लोग अपने-अपने होटल के जो भी मानक के हिसाब से जो भी डॉक्यूमेंट है उनको आप दिखाएं जिसकी जांच करके आगे कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने कहा कि सेक्टर 22 में खास करके पुलिस की गस्त भी बढ़ा दी जाएगी संयुक्त टीम में नायब तहसीलदार दुर्गेश चौरसिया वह गीडा सी ओ प्रशाली गंगवार मौके पर मौजूद रही और होटलो की जांच किया।