Gorakhpur News: सहजनवा डिग्री कॉलेज में फेयरवेल पार्टी के साथ छात्र-छात्राओं को दी गई विदाई

 

गोरखपुर। सहजनवां क्षेत्र के बाबू लाल जी सिंह पी० जी० कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने इस साल बी ए और एमए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्रबंधक मानस सिंह द्वारा सरस्वती माता के चित्र परमाल्यार्पण के साथ शुरू किया गया। संजना सिंह, प्रिया मद्धेशिया, संजना पांडेय, वन्दना सिंह ने स्वागत गान गया। तथा अन्य छात्र छात्राएं कुमकुम मद्धेशिया, निक्की मद्धेशिया, अंकित, अभिषेक,नितेश इत्यादि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रचार डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि विदाई के साथ-साथ नए काम की भी शुरुआत होती है ।स्नातक और  स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्राओं के विदाई समारोह में जो कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उसके लिए प्रथम और द्वितीय वर्ष के सभी छात्राएं बधाई के पात्र हैं। महाविद्यालय परिवार अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान करता है। इस अवसर पर डा राजकमल सिंह,डा प्रतिमा गौतम, रत्नेश शुक्ला, ज्योति मद्धेशिया,रामकरन सिंह, राकेश दुबे, जितेन्द्र, राजीव यादव, हिमांचल सिंह,संजय यादव, मिथिलेश प्रजापति, अजीत श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।