Gorakhpur news: छात्र को मनबढ़ों ने पीटा, न्याय के लिए पुलिस से लगाई गुहार
सहजनवां, गोरखपुर। सहजनवां थाना क्षेत्र के मुरारी इंटर कॉलेज में पढ़ रहे छात्र को मनबढ़ों ने पीट कर किया घायल वही छात्र ने सहजनवां थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई छात्र विरजू साहनी पुत्र इन्ददेव ग्राम बनगावा टोला डिहवा थाना गीडा गोरखपुर का निवासी हैं छात्र ने बताया कि मुरारी इण्टर कालेज सहजनवों गोरखपुर मे कक्षा 11 का छात्र हैं कल दिनाँक 08.10.2024 को दिन में करीब 2:20 बजे स्कूल के छुट्टी होने पर मैं घर जा रहा था।
पूर्व में कुछ लोग आपस में विवाद कर रहे थे, मैने बीच बचाव कर दिया था उसी बात को लेकर सिकन्दर चौहान पुत्र चन्दभान चौहान, आदित्य साहनी पुत्र शोहरत साहनी, दीपू साहनी पुत्र सदानन्द साहनी निवासी ग्राम भड़सार थाना गीडा गोरखपुर के व उनके साथ कई अन्य लड़कें मिल कर मुझे स्कूल के पास सड़क पर घेर कर लाठी डण्डा व लात मुक्कों से मारने पीटने लगें जिससे मुझे काफी चोटें आयी हैं, और जाते समय मुझे मारने पीटने की धमकी देते हुए गयें है वही घायल छात्र सहजनवां थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया है।