Gorakhpur news: विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर छात्र छात्राओं ने बनाया स्मार्ट मेडिकल डायपर
सहजनवा। गोरखपुरइं. स्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर में विश्व फार्मासिस्ट दिवस की पूर्व संध्या पर फार्मेसी द्वितीय वर्ष के छात्र ओम पाण्डेय,प्रणव शर्मा और संध्या रावत ने छोटे बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्मार्ट मेडिकल डायपर तैयार किया है जो जीवाणु संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ डायपर के गीला होने पर अस्पताल में नर्स और घर मे परिवारजनों को अलार्म के माध्यम से सूचना देता है| इसका इस्तेमाल छोटे बच्चों के साथ अस्पताल में वरिष्ठ मरीजों पर भी कर सकेंगे।
छात्र संध्या रावत ने बताया यह स्मार्ट डायपर छोटे बच्चों के साथ वरिष्ठ नागरिक की प्रयोग कर सकेंगे स्मार्ट डायपर कई तरह के संक्रमण से बचाएगा। इस डायपर में कॉटन से बना नैनो चिप लगा है जिसकी कीमत लगभग 25 पैसे होगी यह पूरी तरह से वायरलेस हैं।
आमतौर पर डायपर के गीले होने के बाद बेड पर मरीज हो या बच्चे उनके परिवार के लोगों को इसकी जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है। निदेशक फार्मेसी डाॅ0 पी0 डी0 पाण्डा ने बताया स्मार्ट मेडिकल डायपर के गीला होते ही तुरंत इसका सिग्नल मिल जाएगा नैनो चिप टाइम पर के गीला होने पर ही काम करता है।
इससे जरा भी रेडिएशन नहीं होता है। छात्र प्रणव शर्मा ने बताया कि स्मार्ट मेडिकल वायरलेस डायपर छोटे बच्चों और अस्पताल में मरीज की सेफ्टी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है स्मार्ट डायपर में लगे नैनो चिप को धुला भी जा सकता है क्योंकि यह वाटर प्रूफ है इसे चार्ज करने की जरूरत भी नहीं है इसमें लगे बटन से एक दो महीने तक काम करते हैं।
बाजार में ये दो से तीन रुपये में मिल जाते हैं इन्हें कभी भी बदला जा सकता है| स्मार्ट वायरलेस डायपर गीला होते हैं हॉस्पिटल या घर में नर्स या माता-पिता के पास घर में लगे रिसीवर पर ऑडियो अलार्म सिग्नल भेजना शुरू कर देते हैं इनके इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा भी नहीं रहता है।
स्मार्ट डायपर को बनाने में ट्रांसमीटर रिसीवर, अलार्म,रुई,3वोल्ट की कॉइन सेल,डायपर, रेड इंडिकेटर अलार्म आदि उपकरणों का प्रयोग किया गया है। इस स्मार्ट डायपर को तैयार करने में 6 दिन का समय लगा है।
संस्थान के निदेशक डॉ एनके सिंह ने बताया कि हमारे कॉलेज के छात्र अपने आईडिया को नवाचार प्रयोगशाला के माध्यम से देश एवं समाज हित के लिए ऐसे उपकरण बनाते रहते हैं जो आज कि नई तकनीकी पर आधारित हैं। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल,कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों ककी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया।