Gorakhpur News: मस्करा इंटर कॉलेज में सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का आयोजन

 

सहजनवा गोरखपुर। सांसद खेल स्पर्धा महाकुंभ का आयोजन मस्करा इंटर कॉलेज सहजनवा जनपद गोरखपुर में हुआ। जिसकी अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र शुक्ला ने किया एवं संचालन गौरव गुप्ता सांसद प्रतिनिधि सहजनवा ने किया l

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंद्र सिंह स्थानीय विधायक प्रदीप शुक्ला , जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह , सांसद प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव, पूर्व विधायक जी एम सिंह , चेयरमैन प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह , शिवचरण, धर्मराज गोंड, गोपाल गुप्ता, रामप्रताप सिंह, रामप्रकाश यादव, विनय गुप्ता, राम बुझारत पासवान, मनोज गुप्ता, सूर्यनाथ विश्वकर्मा, मनोज सिंह , हिमांशु सिंह, सुनील निगम इत्यादि की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ l


खेल विधा में वॉलीबॉल, कुश्ती और खो खो का आयोजन किया गया । वॉलीबॉल में औजी की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए भडसार की टीम को हराया।

कुश्ती में 40 kg भारवर्ग में शाजनवा के सन्नी प्रथम , 48 kg में अमनपाल , 55 kg में विकास यादव, 60 kg में आशुतोष , 65 kg में सौरभ यादव, 71 kg में राजन , 80 kg में कृहस्नाकांत , 92 kg में हिमांशु तथा बालिका वर्ग में 51 kg भार वर्ग में अंतिमा मिश्रा प्रथम रही।


क्रायक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि माननीय मोदी योगी के विजन के अनुरूप देश के हर जिले हर विधान सभा में स्थानीय खिलाडियों को पूरा मौका देने और हूनर को निखारने के लिए ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जानी चाहिए l कार्यक्रम के आयोजन युवा कल्याण और खेल विभाग द्वारा किया गया l